INDORE में MSME संचालक एवं उनके कर्मचारियों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम- NEWS TODAY

इंदौर
। The Centre for Entrepreneurship Development, Madhya Pradesh व सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में MSME संचालक, मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों के लिए 5 दिन का एक स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है। इस प्रोग्राम में एक्सपोर्ट इंपोर्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग एवं डाटा एनालिटिक्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 28 फरवरी से शुरू होगा और 4 मार्च को समाप्त होगा।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र में कार्यरत उद्यमियो अथवा उनके प्रबंधको व सुपरवाईजर स्तर के अधिकारियो/कर्मचारियो तथा भावी उद्यमियो हेतु यह प्रशिक्षण निःशुल्क रहेगा। पाँच दिवसीय अवधि का आयात निर्यात प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एनालाईटिक्स मे प्रबंधन विकास कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर में 28 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक किया जा रहा है। जिसके लिये निर्धारित शैक्षणिक योग्यता न्युनतम 8वीं पास तथा आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना जरूरी है। प्रशिक्षण में पाँच दिन का व्यवहारिक व औद्योगिक प्रशिक्षण के साथ उद्यमिता विकास पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें विभिन्न उद्योगों की जानकारी एवं निर्धारित विषय के सम्बंध मे विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रदान किया जायेगा ।

कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य एमएसएमई क्षेत्र में कार्यरत व भावी उद्यमियो को उद्योग स्थापना एवं स्वरोगार से आत्म निर्भर बनाना है, जिससे वह उद्यम को बेहतर तरीके से कर सके।प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक ट्रेड मे 30-30 स्थान निश्चित है । सफलपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थीयो को प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एमएसएमई भारत शासन का प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षणार्थीयो का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन प्राप्ति एवं जमा करने हेतु उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) के जिला समन्वयक श्री विजय चौरे से मोबाईल नम्बर 9827214711 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) रेडिमेड गारमेन्ट्स काम्पलेक्स परदेशीपुरा इन्दौर में कार्यालयीन समय मे संम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित आवेदन पत्र में पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एमएसएमई रजिस्ट्रेशन की प्रति के साथ अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 के पूर्व आवेदन जमा करना होंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!