INDORE में AXIS बैंक मैनेजर की खून से लथपथ लाश मिली, नासिक से आए थे

इंदौर। 
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में नासिक से आए बैंक मैनेजर की खून से लथपथ लाश मिली है। आठ दिन पहले ही इंदौर के विजय नगर इलाके में किराए के घर में आए थे। मंगलवार को वह अपने सीनियर का कॉल नहीं उठा रहे थे। शाम को वह बिस्तर पर मृत मिले।

विजय नगर पुलिस के मुताबिक  बैंक मैनेजर धनंजय (40) पुत्र अशोक जाधव की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। वह स्कीम नंबर 54 में अपने कमरे में मृत पड़े मिले। पुलिस के मुताबिक उनकी परिवार से बात नही हो पा रही थी। उन्होंने बैंक में कॉल कर पूछताछ की। जब यहां से अफसर कमरे पर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खोलने पर खिड़की से अंदर झांक कर देखा। जिसमें वह उल्टे पड़े थे। नजदीक बिस्तर पर ब्लड भी पड़ा हुआ था। 

पुलिस के मुताबिक आठ दिन पहले ही धनंजय इंदौर आए थे। वह नासिक के स्वस्तिक पैराडाइज अपार्टमेंट नारायण नगर के रहने वाले थे। नासिक में वह एक्सिस बैंक में काम करते थे। उनका कुछ दिनों पहले ट्रांसफर हो गया था। जिसके बाद उन्हें इंदौर भेजा गया था।