ग्वालियर। टीवी कलाकार से अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसी परमार ने ग्वालियर के आकाश श्रीवास्तव से शादी कर ली है। विवाह समारोह का आयोजन ग्वालियर में ही किया गया।
गुजरात की रहने वाली हंसी परमार की मुलाकात मुंबई में आकाश श्रीवास्तव से हुई थी। दोनों एक ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहते थे। हंसी परमार ने बताया कि यहीं पर दोनों की मुलाकात हुई और फिर एक दूसरे को ठीक से समझने के बाद हमने शादी करने का फैसला ले लिया। आकाश श्रीवास्तव का कहना है कि वह हमेशा से अपनी लाइफ में फिल्मी स्टाइल चाहते थे। आज एक फिल्मी एक्ट्रेस उनकी लाइफ पार्टनर बन गई है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।