GWALIOR JOBS- रिलायंस जियो सहित 6 कंपनियों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट ड्राइव

ग्वालियर
। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश निर्माण के अंतर्गत 2 मार्च को प्रात: 11 बजे से गोले का मंदिर मुरैना लिंक रोड़ पर रेडीमेड गारमेंट पार्क परिसर में स्थित जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेला (प्लेसमेंट ड्राइव) का आयोजन होगा। प्लेसमेंट ड्राइव में निजी क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियाँ भर्ती करने आ रही हैं। विस्तृत जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।          

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लेसमेंट ड्राइव में यश कंसलटेंस कंपनी दिल्ली द्वारा हेल्पर, टाटा स्टीव कंपनी ग्वालियर द्वारा हाउस कीपर व फ्रंट ऑफिस एसोसिएट, स्टेण्डर्ड सर्विस कंपनी ग्वालियर द्वारा हेल्पर, बजाज कैपिटल ग्वालियर द्वारा एक्जीक्यूटिव सेल्स मैनेजमेंट, ऑन रोल जॉब ग्वालियर द्वारा लाइट प्लानिंग ऑफिसर एवं रिलायंस जियो ग्वालियर द्वारा सेल्समेन की भर्ती की जायेगी।

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!