इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया बदली, फिजिकल और मेडिकल से पहले CAET - agniveer bharti 2023

नई दिल्ली।
भारतीय सेना में शामिल होने के लिए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया बदल दी गई है। इसकी आधिकारिक घोषणा इसी महीने में होने की संभावना है। इसके तहत उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई करना होगा। उसके बाद फिजिकल और मेडिकल होगा।

CAET- Common Agniveer entrance test

बीते शुक्रवार एक प्रमुख अखबार में ‘ट्रांसफॉर्मेशनल चेंजेज इन रिक्रूटमेंट इन इंडियन आर्मी’ शीर्षक से प्रकाशित विज्ञापन के जरिए भर्ती प्रक्रिया के लिए तीन चरणों वाली नई कार्यप्रणाली की सूचना दी गई है। पहला चरण ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा। इसके बाद इस एग्जाम में चयनित कैंडिडेट्स को फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

सूचना में यह भी बताया गया है कि उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी के लिए समय-समय पर मॉक टेस्ट देते रहें। मॉक टेस्ट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर टेस्ट दे सकते हैं। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !