जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस में थर्ड एसी का कोच बढ़ाया - MP RAIL SAMACHAR

जबलपुर
। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में जबलपुर - हाजरत निजामुद्दीन - जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। 

मध्यप्रदेश के इन रेल यात्रियों को फायदा होगा

इस कोच के लगने से पमरे के जबलपुर, मदनमहल, श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, रानी कमलापति, भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा एवं बीना के यात्रियों को भी वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कि अतिरिक्त सुविधा मिलने लगेगी।

गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में प्रस्थान स्टेशन जबलपुर से दिनांक 04.01.2023 से तथा गाड़ी संख्या 12191 जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में प्रस्थान स्टेशन निजामुद्दीन से दिनांक 05.01.2023 से 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का कोच स्थाई रूप लगाया जाएगा। 

जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस कोच कंपोजीशन

वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो कोच बढ़ जाने से यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 24 कोचों के साथ चलेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!