MP karmchari news- स्कूल शिक्षा, एक्स्ट्रा शिक्षकों की सैलरी के लिए यह कैसा ऑर्डर रिलीज हुआ है

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग में पिछले दिनों शिक्षकों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर किए गए। इस दौरान नियमों का उल्लंघन हो गया और हजारों शिक्षकों की सैलरी होल्ड हो गई। लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया। सैलरी रिलीज करने का आर्डर डिस्पैच कर दिया गया है, लेकिन इस आदेश के जारी होने के बाद कई नए सवाल पैदा हो गए हैं। 

मध्यप्रदेश में शिक्षक ट्रांसफर गड़बड़ी की कहानी क्या है, संक्षिप्त में समझिए

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी जारी की गई। हजारों शिक्षक इसका इंतजार कर रहे थे। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ शिक्षक शहरी क्षेत्रों में आना चाहते थे। सरकार ने सबकी मनोकामनाएं पूरी की परंतु स्कूल शिक्षा मंत्री की इस दरियादिली के कारण शहरी क्षेत्रों में हजारों शिक्षक एक्स्ट्रा हो गए, अर्थात स्कूल में जो पद रिक्त ही नहीं है उस पथ पर शिक्षक को ट्रांसफर कर दिया गया। 

मंत्री जी की कृपा से रिलीविंग और जॉइनिंग भी हो गई लेकिन सरकारी खजाने में जाकर मामला अटक गया। क्योंकि पद नहीं थे इसलिए वेतन भी जारी नहीं हुआ, लेकिन कहते हैं ना सरकार चाहे तो कुछ भी कर सकती है। राज्य शिक्षा मंत्री और आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के बीच हुई विशेष बैठक के बाद निष्कर्ष निकाला गया कि नियमित शिक्षकों के रिक्त पद (उच्चतर माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक  जो राज्य शिक्षक संवर्ग के अंतर्गत आते हैं) पड़े हुए हैं, के खाते से ट्रांसफर किए गए शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया जाए। 

डीपीआई कमिश्नर के ऑर्डर का इंपैक्ट- रिक्त पदों की संख्या कम और शिक्षकों का कैडर चेंज 

डीपीआई कमिश्नर की गैस आर्डर से सैलरी तो रिलीज हो जाएगी परंतु और कई सारी समस्याएं सामने आ सकती हैं। सबसे बड़ी बात है कि पुराने शिक्षकों का कैडर चेंज हो जाएगा। राज्य शिक्षा संवर्ग में GPF कटौती का प्रावधान ही नहीं है। पुराने शिक्षकों पर न्यू पेंशन पॉलिसी लागू हो जाएगी और सबसे बड़ी बात यह है कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में रिक्त पदों की संख्या कम हो जाएगी। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!