Madhya Pradesh Board of Secondary Education द्वारा कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा फॉर्म भरने और भरे हुए परीक्षा फॉर्म में संशोधन करने का अंतिम अवसर दिया गया है।
MPBSE NEWS- विद्यार्थियों द्वारा लगातार एक और मौका मांगा जा रहा था
माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश, भोपाल से जारी आदेश में लिखा है कि, मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षायें वर्ष 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन-पत्र भरने एवं माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन के लिए अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2022 निर्धारित थी। नियत तिथि के पश्चात् भी अनेकों छात्रों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र भरने एवं संशोधन की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किए जा रहे है।
MP BSE EXAM फॉर्म भरने की लास्ट डेट
अतः छात्रहित को दृष्टि रखते हुए अंतिम तिथि तक निर्धारित विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरने / अनपेड परीक्षा आवेदन-पत्रों की शुल्क जमा करने की तिथि में दिनांक 26 जनवरी 2023 तक वृद्धि तथा हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 के लिए भरे गए परीक्षा आवेदन-पत्रों में दिनांक 30 जनवरी 2023 तक माध्यम, विषय, जाति एवं लिंग संशोधन की सुविधा प्रदान की जाती है।
कृपया निर्धारित तिथि तक आवेदन-पत्र भरना, शुल्क जमा करना एवं संशोधन करना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि के पश्चात् किसी भी प्रकार आवेदन पत्र भरने अथवा संशोधन आदि की सुविधा प्रदान नहीं की जावेगी।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है।