Small Business Ideas- 5 कंप्यूटर से 50 हजार रुपए महीने की कमाई शुरू कीजिए

work from home jobs हर कोई करना चाहता है परंतु ज्यादातर लोग नहीं कर पाते। आज अपन एक ऐसे न्यू यूनिक बिजनेस आइडिया पर बात करेंगे, जिसमें कॉन्पिटिशन बहुत कम है। मात्र 5 कंप्यूटर से 50,000 रुपए महीने कमा सकते हैं। यानी लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस है। 

मार्केट स्टडी- प्रॉब्लम स्टेटमेंट

work from home jobs के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। Fiverr एक ऐसी वेबसाइट है जो सबसे ज्यादा work from home jobs उपलब्ध कराती है। यहां काम की कमी नहीं है परंतु काम करने वालों की भी कमी नहीं है। इसलिए जबरदस्त कंपटीशन है। हमारी टीम ने रिसर्च करके पाया कि Fiverr पर जहां काम करने वालों की भारी भीड़ मौजूद है वहीं क्लाइंट से हिंदी भाषा में बात करने वाले PDF to Excel converter की काफी कमी है। 

work from home jobs से मिलेगी न्यू बिजनेस अपॉर्चुनिटी

जब इस आर्टिकल को लिखा जा रहा है मात्र 19 services available प्रदर्शित हो रही है। जबकि क्लाइंट की संख्या बहुत ज्यादा है। भारत में लोग काम अंग्रेजी में करना चाहते हैं लेकिन बात हिंदी में करना पसंद करते हैं। ऐसे क्लाइंट को काफी परेशानी हो रही है। अपन उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करेंगे और यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। 

करना क्या है ठीक से समझिए 

  • सबसे पहले अपने कंप्यूटर अथवा लैपटॉप पर PDF to Excel convert करना सीखना है। 
  • Excel कि वह सारी Trick सीखना है जो PDF to Excel convert करने के लिए जरूरी है। 
  • Excel Trick सीखने के लिए आपको बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंटरनेट पर बहुत सारी ट्यूटोरियल है। उसके साथ आपको प्रैक्टिस करने के लिए सैंपल डाटा भी मिल जाता है। 
  • इस काम के लिए कुछ अपडेट सॉफ्टवेयर्स की जरूरत पड़ती है। प्रक्रिया के दौरान अपना लैपटॉप या कंप्यूटर अपडेट करवा लेना है। 
  • अब आपको Fiverr और इसके जैसी सभी प्रतिष्ठित वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना है। जो इंटरनेशनल मार्केट से आपको work from home jobs उपलब्ध करवाती है। 
  • अपना सर्विस चार्ज न्यूनतम रखिए ताकि आपको काम मिलना शुरू हो जाए। 
  • एक बार एक्सपीरियंस हो जाने के बाद अब अपन इसे अपना बिजनेस बनाएंगे। 
  • दूसरा कंप्यूटर खरीदना है, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर को नौकरी देना है। 
  • उसे PDF to Excel convert सिखाना है। 
  • अब आप केवल सभी जगह से जॉब कल करेंगे और फिर अपनी टीम में डिवाइड करते चले जाएंगे। 
  • जॉब कंप्लीट हो जाने के बाद उनसे लेकर अपने क्लाइंट को डिलीवरी दे देंगे। 
  • आपकी टीम के लिए यह work-from-home नहीं है। 
  • वह आपकी एजेंसी में नौकरी कर रहे हैं। 
  • क्योंकि इसमें अपडेट सॉफ्टवेयर और आपकी स्पेशलिटी इंवॉल्व है। आपकी टीम आपको छोड़कर इंडिपेंडेंट work-from-home नहीं कर पाएगी। 

ग्रॉस प्रॉफिट और नेट प्रॉफिट का कैलकुलेशन

आज जब अपन डिसकस कर रहे हैं तब PDF to Excel convert करने के लिए सबसे कम फीस ₹40 प्रति पेज है। एक व्यक्ति एक महीने में लगभग ₹40000 कमा रहा है। आप इसमें से ₹15000 सैलरी दे देंगे। ₹5000 प्रति व्यक्ति एक्स्ट्रा एक्सपेंसेस (ऑफिस रेंट, इलेक्ट्रिसिटी, कंप्यूटर डेप्रिसिएशन, सॉफ्टवेयर लाइसेंसिंग और चाय कॉफी का जोड़ लेते हैं)। तब भी अपने पास प्रति व्यक्ति ₹20000 महीना बचेगा। अपन इसे भी -50% कर देते हैं। तब भी ₹10000 प्रति व्यक्ति प्रतिमाह बचेगा। 3 महीने की एक्सरसाइज के बाद 5 कंप्यूटर, 5 टीम मेंबर के साथ शुरुआत की तो ₹50000 महीना कमाई आपकी होगी और आप के कारण 5 लोगों को रोजगार मिलेगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !