Small Business Ideas- 3 साल में 30 लाख की कमाई, स्टार्टअप पूंजी मात्र 30 हजार

new small business ideas in india in Hindi

लो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट मार्जिन वाला स्मॉल बिजनेस शुरू करना है तो एक छोटे से क्रिएटिव आइडिया पर काम करना होगा। इस स्टार्टअप की फर्स्ट कैपिटल इन्वेस्टमेंट 30,000 रुपए से ज्यादा नहीं है। इसके बाद कमाओ और लगाओ। नेट प्रॉफिट मार्जिन को कैपिटल में कन्वर्ट करने से टर्नओवर बढ़ेगा और नेट प्रॉफिट अमाउंट भी बढ़ता चला जाएगा। एक अनुमान के अनुसार 3 साल में ₹300000 का नेट प्रॉफिट बनाया जा सकता है। 

बेस्ट स्मॉल बिजनेस आईडियाज- एक ऐसा प्रोडक्ट जो हाथों हाथ बिक जाएगा

PVC PIPE CRAFT एक ऐसा काम है जिससे आप मनचाहा प्रॉफिट बना सकते हैं। आपके पास जितनी क्रिएटिविटी होगी आप उतना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। पीवीसी पाइप के माध्यम से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं। शूज स्टैंड, वेजिटेबल बास्केट, वाशिंग मशीन सर्विस बास्केट, कपड़े सुखाने वाले स्टैंड, फ्लावर पोट स्टैंड, डिजाइनर पार्टीशन, क्लॉथ स्टैंड, कुर्सी-टेबल और इसके अलावा आप जितना कुछ तो सकते हैं उससे थोड़ा ज्यादा। 

PVC PIPE CRAFT की मार्केट में डिमांड तेजी से बढ़ रही है

क्योंकि पीवीसी पाइप मजबूत होते हैं और इसके प्रोडक्ट अक्सर लाइफटाइम वाले समझे जाते हैं। इसलिए बाजार में PVC PIPE CRAFT की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। कई कंपनियां कई आकर्षित करने वाले रंगों में पीवीसी पाइप बनाने लगी है। आपके बिजनेस के लिए यह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है। आपको सिर्फ कारीगर हायर करना है और इंटरनेट पर डिजाइन देखकर भी आप उसे इन्नोवेटिव आईडियाज दे सकते हैं। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !