Small Business Ideas- 10 हजार से 1 लाख महीने तक की कमाई, जीरो इन्वेस्टमेंट लेकिन घर से निकलना होगा

Bhopal Samachar
0
यह एक ऐसा जीरो इन्वेस्टमेंट हाई प्रॉफिट बिजनेस आइडिया है। जिसमें आपका ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। एक्टिव इनकम तो होगी लेकिन इसके साथ पैसिव इनकम भी होगी। यानी आप इंडस्ट्री में जितने पुराने होते चले जाएंगे, आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा बढ़ती चली जाएगी। 

कुछ बच्चे, मॉडलिंग की तैयारी कर रही लड़कियां, सब आपके काम आएंगे

आपने देखा होगा। बाजार में कहीं कोई भी बात हो जाए और भीड़ लग जाए तो कुछ लोग अपने मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाने लगते। आपको भी यही करना है लेकिन किसी भीड़ या लड़ाई झगड़े का फोटो नहीं बल्कि प्रकृति में, वनस्पति में, खेतों में, बगीचों में, तालाब के किनारे, नदियों में और ऐसे ही तमाम स्थानों पर होने वाले बदलाव को कैप्चर करना है। कुछ छोटे बच्चे। मॉडलिंग की तैयारी कर रही कुछ लड़कियां। सब आपके काम आएंगे। 

भले ही आपने कहीं से ट्रेनिंग नहीं लिए लेकिन प्रैक्टिस बड़ी चीज होती है। आपका अपने मोबाइल फोन से शुरू करना है और जब सफलता का पहला पायदान मिले तो सबसे पहले एक अच्छा कैमरा खरीद कर खुद को प्रोफेशनल फोटोग्राफर में कन्वर्ट कर लेना है। यहां आपको 20 से ज्यादा ऐसी वेबसाइट की लिस्ट दी जा रही है जहां आप अपने फोटोग्राफ बेच सकते हैं। एक फोटो के लिए ₹1 से लेकर ₹1000 तक मिल सकता है। 

दुनिया में ऐसी हजारों कंपनियां है जो हर रोज बड़ी संख्या में फोटो खरीद रही है। यह कंपनियां हमारे और आपकी तरह इंटरनेट से कॉपीराइट फ्री फोटो निकालकर यूज़ नहीं करती। इन्हें high-resolution में फोटो चाहिए होते हैं और कॉपी नहीं कर सकते क्योंकि इनके विरोधी इनको तनाव देने के लिए हमेशा तैयार होते हैं। तो बस अपना मोबाइल निकालिए और फोटोग्राफी शुरू कर दीजिए। नीचे कुछ वेबसाइट के नाम लिखे हैं। फ्री में अपना अकाउंट बनाइए और अपनी फोटो अपलोड करना शुरू कर दीजिए। जिस फोटो को 100 से ज्यादा डाउनलोड मिल जाए उसे पेड कर दीजिए। 

फोटो खरीदने बेचने वाली वेबसाइट की लिस्ट 

  • Adobe Stock
  • Canva
  • Crestock
  • Depositphotos
  • Dreamstime
  • Fotolia
  • Freepik
  • Getty Images
  • Image Vortex
  • iStock
  • PhotosIndia
  • Picxy
  • Shutterstock
  • Snapwire
  • Stocksy
  • Thinkstock
  • Unsplash
  • Vecteezy
  • 123RF
  •  500px
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!