मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ने सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 (ADPO एग्जामिनेशन 2021)अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है।
MPPSC NEWS- एडीपीओ परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03/2021 दिनांक 7 जुलाई 2021 के अंतर्गत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा 2021 का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2022 को किया गया था। जिसके बाद दिनांक 19 दिसंबर 2022 को प्राविधिक उत्तर कुंजी में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी इसके बाद अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जांच की जाकर यह अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। यह अंतिम उत्तर कुंजी है, इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। इस अंतिम उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
एडीपीओ परीक्षा 2021 की विषयवार उत्तर कुंजी (सामान्य अध्ययन तथा विधि) 4 सेट A,B,C तथा D में उपलब्ध है। अभ्यर्थी इसे मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई है। यहां क्लिक करके आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।