MP NEWS- भाजपा के आधे विधायकों की हार सुनिश्चित, लिस्ट पढ़िए, इंटरनल सर्वे रिपोर्ट

Bhopal Samachar
भोपाल
। यदि आज की स्थिति में मतदान कराया जाए और भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों को फिर से मैदान में उतार दिया जाए तो लगभग आधे विधायक, विधानसभा की सीढ़ी नहीं चल पाएंगे। कुछ शर्मनाक स्थिति से हारेंगे और कुछ किनारे पर ठोकर खाएंगे। यह किसी का खोखला दावा नहीं बल्कि एक इंटरनल रिपोर्ट है, जो भाजपा के जमीनी कार्यकर्ताओं की रायशुमारी पर आधारित है। पढ़िए किस जिले में कौन सी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक कमजोर हो गया है:- 

भाजपा के कमजोर विधायकों की लिस्ट

  • मुरैना में जोरा 
  • भिंड में अटेर और मेहगांव 
  • दतिया में दतिया 
  • शिवपुरी में पोहरी और कोलारस 
  • पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • गुना में बमोरी 
  • अशोकनगर में मुंगावली और अशोकनगर

  • रायसेन में सांची एवं भोजपुर
  • विदिशा में गंजबासौदा और शमशाबाद
  • राजगढ़ में सारंगपुर और नरसिंहगढ़ 
  • सीहोर में इछावर और आष्टा 
  • होशंगाबाद में होशंगाबाद, पिपरिया, सोहागपुर एवं सिवनी मालवा
  • पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • बैतूल में आमला 
  • हरदा में टिमरनी 
  • इंदौर में सांवेर और इंदौर-5 

  • धार में धार और बदनावर 
  • अलीराजपुर में जोबट 
  • खंडवा में खंडवा और पंधाना 
  • बुरहानपुर में नेपानगर 
  • बड़वानी में सेंधवा 
  • उज्जैन में महिदपुर, उज्जैन दक्षिण और उज्जैन उत्तर 
  • पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • रतलाम में रतलाम शहर और रतलाम ग्रामीण 
  • मंदसौर में गरोठ, सुवासरा और मंदसौर 
  • नीमच में नीमच और जावद 

  • जबलपुर में सिहोरा और जबलपुर कैंट 
  • मंडला में मंडला 
  • अनूपपुर में अनूपपुर 
  • डिंडोरी में डिंडोरी 
  • उमरिया में उमरिया 
  • शहडोल में शहडोल 

  • कटनी में बहोरीबंद 
  • सिवनी में सिवनी 
  • बालाघाट में परसवाड़ा और बालाघाट 
  • पढ़ते रहिए भोपाल समाचार डॉट कॉम
  • रीवा में मऊगंज, त्योंथर और देवतालाब 
  • सतना में रामपुर बघेलान 

  • सिंगरौली में चितरंगी 
  • सागर में बीना, नरयावली और सुरखी 
  • छतरपुर में बड़ा मलहरा 
  • टीकमगढ़ में खरगापुर, टीकमगढ़ और जतारा 
  • निवाड़ी में निवाड़ी और पृथ्वीपुर 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!