MP NEWS- उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल में एडमिशन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा की घोषणा

भोपाल
। मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के सभी सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अलावा परीक्षा की तारीख एवं समय की घोषणा भी कर दी गई है। 

उत्कृष्ट विद्यालय - मॉडल स्कूल एंट्रेंस टेस्ट- की तारीख एवं शैक्षणिक योग्यता

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल द्वारा जारी परिपत्र में लिखा है कि, मध्य प्रदेश के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों एवं मॉडल स्कूलों में कक्षा 9 में एडमिशन के लिए संयुक्त प्रवेश चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 का आयोजन किया जाना है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2023 दिन रविवार को होगा। कक्षा आठ में पढ़ रहे विद्यार्थी अथवा कक्षा 8 की परीक्षा (न्यूनतम 33% प्राप्तांक) पास कर चुके स्टूडेंट्स उत्कृष्ट विद्यालय अथवा मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 

उत्कृष्ट विद्यालय - मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय विद्यार्थी का आधार पंजीयन होना अनिवार्य है। परीक्षा से संबंधित विस्तृत विवरण एवं परीक्षा की नियम पुस्तिका शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा सभी उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूलों के प्राचार्य के पास नियम पुस्तिका की एक कॉपी उपलब्ध है। कोई भी विद्यार्थी जाकर अवलोकन कर सकता है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!