MP NEWS- मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 54 सुनिश्चित प्रत्याशियों की लिस्ट, 62 की तलाश जारी

Bhopal Samachar
0
भोपाल
। दिल्ली में राहुल गांधी ने ऐलान कर दिया है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने वाली है। इधर पत्रकारों के पास आई एक सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि 54 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्रियों की स्थिति काफी मजबूत है। जीत सुनिश्चित है अर्थात इनके टिकट पक्के हैं। सरकार बनाने के लिए अब 62 नेताओं की जरूरत है, जो अपनी विधानसभा में अपने दम पर जीत हासिल कर सकें। 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023- कांग्रेस पार्टी 54 सुनिश्चित प्रत्याशियों की लिस्ट 

डॉ. गोविंद सिंह (लहार), विजय लक्ष्मी साधौ (महेश्वर), बाला बच्चन (राजपुर), कमलेश्वर पटेल (सिंहावल), सज्जन सिंह वर्मा (सोनकच्छ), जीतू पटवारी (राऊ), तरुण भनोट (जबलपुर पश्चिम), लखन घनघोरिया (जबलपुर पूर्व), जयवर्धन सिंह (राघोगढ़), सुखदेव पांसे (मुलताई), प्रियव्रत सिंह (खिलचीपुर), पीसी शर्मा (भोपाल दक्षिण-पश्चिम), ओंकार सिंह मरकाम (डिंडौरी), लाखन सिंह यादव (भितरवार), हुकुम सिंह कराडा (शाजापुर), सचिन यादव (कसरावद), हर्ष यादव (देवरी) ,सतीश सिकरवार (ग्वालियर पूर्व), अजब सिंह कुशवाह (सुमावली), प्रवीण पाठक (ग्वालियर दक्षिण), सुरेश राजे (डबरा), घनश्याम सिंह (सेंवढ़ा), केपी सिंह (पिछोर), लक्ष्मण सिंह (चाचौड़ा), गोपाल सिंह चौहान (चंदेरी), विक्रम सिंह (राजनगर), आलोक चतुर्वेदी (छतरपुर), कल्पना वर्मा (रैंगांव), नीलांशु चतुर्वेदी (चित्रकूट), सुनील सराफ (कोतमा), विनय सक्सेना (जबलपुर उत्तर ), आरिफ मसूद (भोपाल मध्य), हिना कांवरे (लांजी), संजय शुक्ला (इंदोर -1), डाॅ. योगेंद्र सिंह (लखनादौन), संजय शर्मा (तेंदूखेड़ा), निलय डागा (बैतूल), शशांक भार्गव (विदिशा), विजय चौरे (सौंसर), कमलेश शाह (अमरवाड़ा), सुनील उइके (जुन्नारदेव), विपिन वानखेड़े (आगर), कुणाल चौधरी (कालापीपल), प्रताप ग्रेवाल (सरदारपुर), पांछीलाल मेड़ा (धरमपुरी), महेश परमार (तराना), रामलाल मालवीय (घटि्टया) और दिलीप गुर्जर (नागदा-खाचरोद), अजय टंडन (दमोह), राकेश मवई (मुरैना) और मेवाराम जाटव (गोहद), फुंदेलाल मार्कों (पुष्पराजगढ़), नारायण सिंह पट्टा (बिछिया) और शिवदयाल बागरी (गुन्नौर) शामिल हैं। 

इन सीटों पर कांग्रेस पार्टी की स्थिति काफी कमजोर 

डाॅ. आंबेडकर नगर (महू), इंदौर-2, इंदौर-4, इंदौर-5, नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, बैरसिया, भोजपुर, बुधनी, आष्टा, सीहोर, रामपुरबघेलान, रीवा, सीधी, सिंगरौली, देवसर, बिजावर, चांदला, पथरिया, हटा, सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, धौहनी, जैतपुर, बांधवगढ़, मानपुर, मुड़वारा, जयसिंह नगर, रेहली, सागर, बीना, नरयावली, गुना, शिवपुरी, दतिया, जबलपुर कैंट, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद, सोहागपुर, पिपरिया, कुरवाई, शमशाबाद, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर,बागली, हरसूद, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, धार, देवास, खातेगांव, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम सिटी, मंदसौर, मल्हारगढ़, नीमच और जावद। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!