JABALPUR में महिला डॉक्टर का मंगलसूत्र और चूड़ियां तोड़ दी, अस्पताल में पीटा- NEWS TODAY

जबलपुर
। सरकारी जिला चिकित्सालय में डॉ आकांक्षा चौधरी पर 2 महिलाओं ने हमला कर दिया। उनका मंगलसूत्र और चूड़ियां तोड़ दी। अस्पताल परिसर के भीतर उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। 

जबलपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टर आकांक्षा चौधरी के साथ मारपीट

मामला जिला अस्पताल का है। बुधवार दोपहर 12 बजे डॉक्टर आकांक्षा चौधरी इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर थीं। इस दौरान माढ़ोताल की रहने वाली रानी विश्वकर्मा, पति के घाव का इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टर के मुताबिक, उन्होंने महिला से कहा कि उसके पति का जख्म 1 साल पुराना है। लिहाजा इसकी सर्जरी करनी होगी। इतना सुनते ही वह तैश में आ गई। उसने और उसके साथ आई एक और महिला ने हमला कर दिया। अस्पताल के दूसरे डॉक्टर जमा हो गए। उन्होंने बीच-बचाव किया।

वो इतनी बलिष्ठ औरत थी कि कोई उसे रोक नहीं पाया

डॉक्टर आकांक्षा ने बताया, मैं पेशेंट का घाव देखने के लिए उठी, इतने में उसकी पत्नी ने सीधे मेरा मंगलसूत्र पकड़कर खींचा। वो इतनी बलिष्ठ औरत थी कि उसे पलटकर कोई मार भी नहीं सका। दो-तीन लोग बचाने भी आए थे। जो भैया मुझे बचाने आए थे, उनका भी उसने हाथ मरोड़ दिया। मुझे चांटा मारा। हाथ, पैर में मारा। 

सुरक्षा चौकी के सिपाही भूपेंद्र सिंह का बयान

जिला अस्पताल की पुलिस सुरक्षा चौकी पर पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र कुमार इस पूरी घटना के चश्मदीद हैं। उन्होंने बताया, मैं सुरक्षा चौकी पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कैजुअलिटी से शोर सुनाई दिया। वहां जाकर देखा, तो दो महिलाएं डॉक्टर पर हमला कर रही थीं। एक महिला रानी विश्वकर्मा को ओमती थाने ले जाया गया है। उसके खिलाफ डॉक्टर पर हमला करने को लेकर कार्रवाई की जा रही है। 15 मिनट तक महिलाओं ने डॉक्टर से झगड़ा किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !