ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया की कृपा से शिवराज सिंह चौहान सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का गजक कूटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी इस वीडियो पर अपनी समझ के हिसाब से कैप्शन लगा रहे हैं परंतु बताना जरूरी है कि ग्वालियर चंबल अंचल में गजक कूटने के कई अर्थ निकाले जाते हैं।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की सबसे खास बात यह है कि हेडलाइंस में बने रहने के लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसके अलावा अपने से ताकतवर विरोधी अथवा चुनाव के समय वोट बैंक में जिसका खाता बड़ा होता है उसके सामने दंडवत प्रणाम कर डालते हैं। इसके कारण माननीय तोमर साहब इन दिनों केंद्रीय कमेटी के सर्विलांस पर भी चल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने अपना एक नया वीडियो वायरल करवाया है।
इस वीडियो में वह अपने विधानसभा क्षेत्र में गजक कूटते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ग्वालियर के लोगों का कहना है कि तोमर साहब की गजक तो 2023 में कुटेगी। कुछ लोगों का कहना है कि ठाकुर साहब, महाराज की गजक कूट रहे हैं। खैर जो भी हो लेकिन माननीय मंत्री जी सुर्खियों में है।
इस गजक को क्या नाम दे !!! 😀
— Satendra Rawat (@Satendra_Kotra) December 24, 2022
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी @PradhumanGwl ग्वालियर में अपनी विधानसभा के दौरे पर निकले, गजक कुटती देख खुद को रोक नहीं सके और हथोड़ा लेकर खुद गजक को कूटने लगे।#MadhyaPradesh #gwalior pic.twitter.com/iXkShqSfDw