RGPV BHOPAL ADMISSION- कॉलेज लेवल काउंसलिंग की डेट अनाउंस

भोपाल
। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय एवं बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउंसलिंग का अपडेट जारी किया गया है। 

RGPV BArch CLC DATES- College Level Round 

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर ने BArch (बैचलर इन आर्किटेक्चर) में एडमिशन के लिए सीएलसी (CLC) राउंड का आयोजन किया है।
  • DTE Website पर रजिस्ट्रेशन करने की तारीख़- 28th से 30 नवंबर 2022
  • College Level Counselling की तारीख़- 30th नवंबर 2022 

List of Selected Candidates in PhD Programme 2022- 23

इसके अतिरिक्त राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल की ओर से पीएचडी (PhD)  प्रोग्राम 2022-23 में सिलेक्टेड कैंडिटेट्स की लिस्ट आरजीपीवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। हमने भी आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक उपलब्ध कराई है। 
Click here for List of the Candidates Seeking for Registration Without Fellowship in Ph.D. Programme, 2022-23 
Click here for List of the Selected Candidates for RGPV Indian Knowledge System Doctoral Fellowship (RIKSDF), 2022-23 
Click here for List of the Selected Candidates for RGPV Doctoral Fellowship (RDF),2022-23 
यहां क्लिक करते ही सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट आपके सामने होगी। जिसे DOWNLOAD भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!