School Education Department, MP की ओर से बताया गया है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
लोक शिक्षण संचालनालय से जारी सूचना में लिखा है कि, उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की कार्यवाही 11 से 18 नवंबर 2022 तक निर्धारित थी। इस दौरान अनुपस्थित रहे ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है उन्हें अंतिम रूप से यह सूचित किया जाता है कि दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 25.11.2022 को उनके लिए निर्धारित केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराएं।
अनुपस्थित अभ्यर्थियों को यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है। उक्त तिथि को दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी। यह सूचना दिनांक 23 नवंबर 2022 को अभय वर्मा आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी की गई।