MP NEWS- आधी रात को डिंडोरी कलेक्टर बदले, मंत्रालय से जारी हुआ आदेश

भोपाल
। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा आधी रात को नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया गया। 

MP IAS TRANSFER LIST-3

श्री रत्नाकर झा कलेक्टर डिंडोरी को भोपाल मंत्रालय बुला लिया गया है। फिलहाल उन्हें कोई काम नहीं दिया गया है। उनके स्थान पर श्री विकास मिश्रा को डिंडोरी का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। श्री विकास मिश्रा उप सचिव लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग तथा अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम एवं अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी तथा प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी भोपाल के पद पर काम कर रहे थे। 

भाजपा कमजोर और रत्नाकर तनाव में थे

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के चुनाव में डिंडोरी में भारतीय जनता पार्टी को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस पार्टी के नेता रुद्रेश परस्ते का निर्वाचन हुआ। यह तनाव इतना अधिक था कि स्पष्ट रूप से दिखाई दिया और श्री रत्नाकर झा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते के बीच का विवाद पुलिस थाने तक पहुंच गया था। 5 दिन पहले जिला पंचायत अध्यक्ष ने कलेक्टर के खिलाफ SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज कराने पुलिस थाने में आवेदन दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!