भोपाल। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में कांग्रेस पार्टी के विधायक बाबूलाल जंडेल के फोटो और वीडियो कुछ इस प्रकार से आते हैं जैसे वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और विधायक होने के बावजूद एक आम आदमी का जीवन बिता रहे हैं, लेकिन ताजा वीडियो उनके प्रति धारणाओं को बदलने वाला है।
विधायक श्री बाबूलाल जंडेल का ताजा वीडियो काफी वायरल हो रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और देशभर में चल रहे चुनावी माहौल के बीच इस वीडियो पर सभी लोग अपने-अपने दृष्टिकोण के हिसाब से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को, इस वीडियो के माध्यम से कांग्रेस पार्टी की निंदा करने का मौका मिल गया है।
बताया जा रहा है कि मानपुर जनपद पंचायत में 3 दिवसीय मेले का आयोजन किया गया था। इसमें एक ऑर्केस्ट्रा पार्टी में देसी गाने पर लड़कियों के डांस का प्रदर्शन किया जा रहा था। विधायक श्री बाबू लाल जंडेल इसी मंच पर लड़कियों के पीछे डांस करते हुए दिखाई दिए।
मध्यप्रदेश #श्योपुर में #कांग्रेस विधायक #बाबूलाल_जंडेल ने #नर्तकियों के साथ जमकर ठुमके लगाए, #वीडियोवायरल।@brajeshabpnews@INCMP @BJP4MP#MPNews #Sheopur #CongressMLA #Dance pic.twitter.com/zN0urWKk0J
— manishkharya (@manishkharya1) November 10, 2022