JABALPUR-MUMBAI गरीब रथ में RAC की सुविधा खत्म- NEWS TODAY

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर स्टेशन से मुंबई के बीच चलने वाली गरीब रथ में रेलवे आरएसी की सुविधा खत्म कर रहा है। गरीब रथ ट्रेन में अब एक सीट पर दो यात्री, यात्रा नहीं करेंगे। 

दरअसल जबलपुर-मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस नंबर 12187/88 में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे द्वारा यात्रियों को बैठकर यात्रा करने की सुविधा रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन को खत्म कर रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड से जारी किए गए आदेश पर 20 मार्च 2023 के बाद पालन किया जाएगा।

रेलवे के मुताबिक गरीब रथ एक्सप्रेस की लोवर तथा मिडिल की 2 बर्थो पर 3 लोगों को आरएसी के तहत बिठाया जाता है। बोर्ड द्वारा जारी पत्र के अनुसार अब यह लोवर और मिडिल बर्थ यात्रियों को अग्रिम आरक्षण द्वारा आवंटित की जाएगी।