JABALPUR COURT परिसर में युवक पर जानलेवा हमला- NEWS TODAY

जबलपुर।
मध्य प्रदेश के जबलपुर की जिला कोर्ट में सोमवार शाम गेट नंबर 3 के बाहर कुछ बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। 

जबलपुर की जिला कोर्ट में पेशी पर आए के युवक पर कुछ बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। घायल युवक का नाम सत्यम है। उसका आरोपी निहाल से विवाद था। सूचना पर ओमती थाना पुलिस ने निहाल और साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया है।