DAVV VISITING FACULTY VACANCY- अतिथि विद्वान भर्ती, लास्ट डेट 11 नवंबर

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के स्कूल ऑफ फार्मेसी में विजिटिंग फैकल्टी की पोस्ट के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। यह विज्ञापन रेमीडियल मैथमेटिक्स ऑफ B.Pharm फर्स्ट सेमेस्टर को पढ़ाने के लिए जारी किया गया है।

योग्य व इच्छुक आवेदक अपना आवदेन पत्र स्कूल ऑफ फार्मेसी, DAVV के ऑफिस में 11 नवंबर 2022 तक जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों की योग्यता  का निर्धारण UGC/ PCI NORMS के अनुसार ही होगा। जबकी वेतनमान का भुगतान प्रति घंटे के हिसाब से DAVV NORMS के अनुसार होगा। 

Academic, Industry, Profession से संबंधित  अभ्यार्थी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ़  फार्मेसी, तक्षशिला केंपस खंडवा रोड इंदौर में एप्लाई कर सकते हैं।