नई दिल्ली। वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने 50% कर्मचारियों को work-from-home के आदेश जारी कर दिए हैं, इससे पहले प्राइमरी स्कूल अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिए गए थे। इसके अलावा और भी कई पाबंदियां लगाई गई हैं।
राजधानी दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज 4 लागू कर दिया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। मीटिंग के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में लगी पाबंदियों की जानकारी दी। बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण की रोकथान के लिए अपनाए जा रहे उपायों की निगरानी के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।
दिल्ली में हाईवे, रोड, ओवर ब्रिज, कंस्ट्रक्शन पर रोक लगा दी गई है। ट्रक की एंट्री पर भी बैन लग गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के 50 फीसदी कर्मचारी ‘घर से काम’ (Work From Home) करेंगे। गोपाल राय ने निजी कार्यालयों को भी वर्क फ्रॉम होम मॉडल अपनाने की सलाह दी।
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए शनिवार से प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की घोषणा की।