भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री पंडित गोपाल भार्गव का कहना है कि फिलहाल हमारे पास बजट नहीं है। फिर भी हम काम कर रहे हैं। जून 2023 के पहले भोपाल की सड़कों को गड्ढा विहीन कर देंगे।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर से डिनर करके निकले मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री पंडित गोपाल भार्गव ने कहा कि भोपाल की सड़कें जल्दी ही ठीक हो जाएंगी। अभी उस मद में राशि नहीं है। जैसे ही बजट आवंटन होगा काम तेज हो जाएगा। आठ महीने के अंदर जून के पहले हम भोपाल की सारी सड़कें गढ्ढा विहीन कर देंगे।
मुख्यमंत्री नाराजगी जता चुके हैं
उल्लेखनीय है कि भोपाल की खराब सड़कों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर भोपाल की सड़कों को तत्काल ठीक करने के लिए कहा था परंतु अब पता चल रहा है कि भोपाल की सड़कों के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है। यानी शिवराज सिंह चौहान केवल जनता को आज स्वस्थ बनाए रखने के लिए अधिकारियों को बुलाकर नाराजगी जता रहे थे, ताकि लोगों को लगे कि मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। काम होने वाला है तब तक नया वित्तीय वर्ष आ जाएगा।