MANIT BHOPAL की कक्षाएं स्थगित मामले में असिस्टेंट रजिस्ट्रार का नोटिस पढ़िए - NEWS TODAY

भोपाल
। मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के डीन की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी कारण से इंस्टीट्यूट की नियमित कक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया है। व्हाट्सएप पर जो मैसेज सर्कलेट किया गया वह गलत है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। सभी कक्षाएं नियमित रूप से अपने समय पर संचालित होंगी। 

गौरतलब है कि दिनांक 3 अक्टूबर 2022 को बहुत सारे व्हाट्सएप ग्रुप में एक नोटिस नंबर 221 सर्कलेट किया गया था जिसमें बताया गया था कि इंस्टिट्यूट परिसर में टाइगर का मूवमेंट होने के कारण नियमित कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस नोटिस के कारण भ्रम की स्थिति बन गई थी इसलिए मैनेजमेंट को ऑफिशियल नोटिस जारी करना पड़ा।

MANIT BHOPAL से जारी NOTICE में लिखा है कि, It has been observed that a Notice no./Acad./UG/2022/221 dated03/10/2022 is being circulated regarding suspension of classes amongst various whatsup groups which is fake and has been forged, not issued by the Academic section. 

The forging of signature and seal is a criminal offence, culprit is being traced and action will be initiated accordingly. Classes shall be held as per the time table. Any such action in future will be viewed very seriously and treated as per norms.

Authority: Dean (Academic)
Dated: 04/10/2022
Signature
Asstt. Registrar (Academic)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!