GWALIOR NEWS- दीपावली के देसी उत्पाद टैक्स फ्री, कलेक्टर का आदेश

ग्वालियर
। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर जिले में दीपावली के देसी उत्पाद टैक्स फ्री कर दिए हैं। क्षेत्राधिकार में आने वाले सभी नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को आदेशित किया गया है कि वह किसी भी प्रकार की बैठक वसूली ना करें। 

कलेक्टर के जनसंपर्क अधिकारी मधु सोलापुरकर ने बताया कि, मिट्टी के दीपक, खिलौने व सजावटी सामान बनाने एवं बेचने वाले परंपरागत माटी शिल्पियों (कुम्हार समुदाय) को नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों व हाट-बाजारों में जगह उपलब्ध कराएँ। दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया है। 

कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि माटी शिल्पियों को न केवल बाजारों में उचित स्थान दिलवाएँ बल्कि उनसे किसी भी प्रकार के कर की वसूली न की जाए। श्री सिंह ने कहा है कि सरकार की मंशा के अनुरूप माटी शिल्पियों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले के लिये यह आदेश जारी किया गया है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !