BHOPAL NEWS- दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का ट्रैफिक प्लान, कृपया सभी को बताएं

भोपाल
। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह एवं शहर के प्रमुख घाटों पर विसर्जन किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस भोपाल द्वारा इसके लिए ट्रैफिक प्लान घोषित किया गया है ताकि आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

भोपाल ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, हताईखेड़ा डेम एवं बैरागढ पर प्रारंभ हो जावेगा। इन घाटों के आसपास दिनांक 04.10.2022 को सामान्य से अधिक यातायात दबाव रहेगा। साथ ही बैरागढ में दुर्गा प्रतिमाओं का चल समारोह एवं विर्सजन दिनांक 04.10.2022 को होगा। इस दौरान आवश्यकतानुसार यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार परिवर्तित रहेगी :- 

A- शहर के प्रमुख घाटों प्रेमपुरा घाट, कमलापति घाट, खटला पुरा, हताईखेड़ा डेम एवं बैरागढ़ के आसपास सामान्य से अधिक यातायात दबाव रहेगा। अतः कृपया वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।

B- बैरागढ़ विर्सजन स्थल: 
हलालपुरा बस स्टैण्ड से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले बड़े, भारी, मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन लालघाटी, गांधीनगर, मुबारकपुर, खजूरी बायपास होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें। 

इंदौर, सीहोर की ओर से हलालपुरा बस स्टैण्ड, शहर की ओर आने वाले बड़े, भारी, मध्यम एवं लोक परिवहन वाहन खजूरी बायपास, मुबारकपुर, गांधीनगर, लालघाटी होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें। 

भोपाल शहर से इंदौर, सीहोर की ओर जाने वाले मध्यम वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, नीलबढ, रातीबढ़, झागरिया होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें।
इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल शहर में आने वाने माध्यम वाहन झागरिया, रातीबढ़, नीलबढ, भादभदा चैराहा, होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगें। 

आम जनता से अनुरोध हैं कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे एवं किसी भी प्रकार असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर- 0755-2677340 का उपयोग करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!