BHOPAL रेलवे स्टेशन पर डिजिटल स्मार्ट क्लॉक रूम शुरू, पढ़िए कितना किराया लगेगा- NEWS TODAY

भोपाल
। ट्रेन के माध्यम से भोपाल आने वाले यात्रियों के लिए गुड न्यूज़ है। रेलवे स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा शुरू हो गई है। उनके सामान की सुरक्षा की डिजिटल गारंटी हो गई है। 24 घंटे के लिए डिजिटल लॉकर का किराया मात्र ₹15 निर्धारित किया गया है। 

भोपाल स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की लोकेशन

भोपाल मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गैर किराया राजस्व नीति के तहत ई-ऑक्शन के माध्यम से भोपाल स्टेशन पर डिजिटल लॉकर/क्लॉक रूम को ROMT (Renovate, Operate, Maintain & Trasfer) आधार पर यह सुविधा शुरू की गई है। भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नम्बर-एक के इटारसी छोर पर, नई बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर डिजिटल लॉकर है। 

भोपाल में डिजिटल लॉकर - क्लॉक रूम का किराया

  • एक सामान का 24 घंटे के लिए ₹15 
  • वही सामान यदि अगले 24 घंटे रहा तो ₹15+₹20= ₹35 
  • वहीं सामान्य दी अगले 24 घंटे रहा तो ₹15+₹20+₹30= ₹65
कुल मिलाकर 24 घंटे के लिए एक बैग का ₹15 उचित कराया है। लंबे समय तक अपना सामान रखकर जाने वालों के लिए डिजिटल लॉकर महंगा पड़ेगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !