सरकारी नौकरी- मौसम विभाग में 990 पदों के लिए जॉब नोटिफिकेशन- Bhopal Rojgar Samachar

SSC- Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) ने भारतीय मौसम विभाग (IMD-Indian Metrological Department) में साइंटिफिक असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2022 (Scientific Assistant Recruitment -2022) के 990 से ज़्यादा पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नौकरी से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियों, आयुसीमा, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें। 

SSC SAR-2022 EXAM महत्वपूर्ण तिथियां 

  • नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -30 सितंबर 2022 
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन प्रारंभ होने की तारीख-30 सितंबर 2022
  • ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट- 18 अक्टूबर 2022 
  • ऑफलाइन चालान की अंतिम आवेदन शुल्क।तिथि -19 अक्टूबर 2022 
  • ऑनलाइन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख-20 अक्टूबर 2022 
  • चालान द्वारा फीस पेमेंट की आखिरी तारीख-20 अक्टूबर 2022 
  • करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख- 25 अक्टूबर 2022
  • ऑनलाइन परीक्षा की संभावित तारीख- दिसंबर 2022

नौकरी के लिए आयुसीमा एवं आवेदन शुल्क

  • न्यूनतम -18 वर्ष अधिकतम -30 वर्ष 
  • सभी उम्मीदवारों को सिर्फ ₹100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा 
  • जबकि अनुसूचित जाति/ जनजाति/ महिला उम्मीदवार/ बेंचमार्क विकलांग विद्यार्थियों और पूर्व सैनिकों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। 

Scientific Assistant Recruitment -2022 परीक्षा पैटर्न 

एसएससी साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी जो कि 2 पार्ट्स में आयोजित की जाएगी, जिसमें 2 घंटे की समय अवधि में 200 अंकों के  200 प्रश्न होंगे। 
PART 1- पार्ट ए में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीज़निंग, क्वांटिटेटिव ऐप्टिट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन ओर जनरल अवेयरनेस के 25-25 सवाल 120 मिनट में हल करने होंगे। 
PART 2- पार्ट बी में फिजिक्स, कंप्यूटर सा परीक्षा पैटर्न आदि की जानकारी के लिए।इंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टैलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के100 सवाल 120 मिनट में हल करने होंगे। 
इस क्वेश्चन पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टिपल चॉइस based questions होंगे गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग के लिए 0.25 Marks काटे जाएंगे। 
नोटिफिकेशन से जुड़ी अन्य जानकारीयों जैसे- रिजर्वेशन,नेशनलिटी, एक्सपीरियंस आदि की डीटेल जानकारी के लिए SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!