हमेशा कहा जाता है कि यदि आप कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं तो कुछ ऐसा कीजिए जिसमें आप की मोनोपोली बन जाए। यदि इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम हो, तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। आज अपन एक ऐसे ही यूनिक बिजनेस प्लान के बारे में डिसकस करेंगे।
घूमना फिरना सबको पसंद होता है। लगभग हर परिवार साल में 3-4 बार कहीं न कहीं घूमने जाता है। कभी लंबे समय के लिए टूर पर निकलते हैं तो कभी सुबह जाते हैं और शाम को वापस लौट आते हैं। पर्यटन 1 दिन का हो या 10 दिन का, जो भी जाता है वह एक बात सुनिश्चित करना चाहता है कि उसे किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उसकी छुट्टियां या वीकेंड यादगार बन जाए।
पर्यटन पर जाने के लिए लोगों को कुछ ऐसी चीजों की जरूरत पड़ती है, जिन की उपयोगिता उनकी डेली लाइफ में नहीं होती। आपको इसी प्रकार के Tour equipment की लिस्ट तैयार करनी है। यह भारत के हर क्षेत्र में अलग-अलग हो सकती है। इनमे से जो सबसे जरूरी हो उन्हें खरीद लीजिए और शुरू हो जाएगा Tour equipment rental बिजनेस।
आपको कोई दुकान खरीदने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए सबको बताइए। आपका बिजनेस चलने लगेगा। जैसा कि हमने बताया लिस्ट आपको अपने क्षेत्र के अनुसार बनानी है लेकिन आपकी हेल्प के लिए कुछ चीजें हम बता देते हैं।
Tour equipment List
- Folding chairs
- Portable picnic table
- Big size umbrella
- Comfortable and good size hiking boots
- Hiking trouser and t-shirt
- Water bottle
- UV protection sunglass
- Hiking poles
- Swimming costume
- shorts for the elephant bathing
- Picnic basket or canvas bag
- Picnic blanket (preferably waterproof on the bottom)
- Towel and Napkins
- Hats
- Emergency light
- Sport or activity equipment
- Tote, backpack, or picnic basket
और ऐसा ही बहुत कुछ जो इस लिस्ट में छूट गया है।