RDVV JABALPUR NEWS-रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी, परीक्षा का समय भी बदला

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर की ओर से BALLB 4th सेमेस्टर ,BA& BCom 1st Year(Non Education Policy) परीक्षा 2022 का रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। 

RDVV Revised Time Table of BALLB 4th Semester

बीएएलएलबी फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं दिनांक 30 सितंबर 2022 से दिनांक 15 अक्टूबर 2022 तक आयोजित की जाएगी जिनका समय प्रातः 7:00 से 10:00 बजे तक रहेगा। समय सारणी से जुड़ी हुई विषय वार एवं दिन वार जानकारी के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
 

RDVV Revised Time Table of BA & BCom

BA& BCom  फर्स्ट ईयर 2021-22 प्राइवेट, नॉन एजुकेशन पॉलिसी के अंतर्गत होने वाली  परिक्षाओं के 2 विषयों के पेपर जो कि पहले दिनांक 27 सितंबर 2022 से आयोजित होने थे अबनई परिवर्तित तिथि पर आयोजित किए जाएंगे। BA ,फर्स्ट ईयर का होम साइंस विषय का पेपर अब दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा। जबकि BCom, फर्स्ट ईयर का बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन एंड कम्युनिकेशन विषय का पेपर 3 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।

Exam Time Change Information

इसी के साथ बीए एवं बीकॉम, प्रथम वर्ष स्वाध्यायी( प्राइवेट) के फाउंडेशन एवं वोकेशनल विषय की जो परीक्षा समय सारणी में प्रातः 7:00 से 9:00 आयोजित की जानी थी, उसमें आंशिक संशोधन करके इसका समय  अब दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक कर दिया गया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!