मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन के चेयरमैन डॉ राजेश लाल मेहरा की ओर से लिखित आश्वासन जारी हुआ है कि अगले 1 महीने के भीतर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। एमपीपीएससी कैंडिडेट ने आज पीएससी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया था।
डॉ. आर. पंचभाई, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आयोग द्वारा लिखित आश्वासन जारी किया गया जिसमें बताया गया कि, आज (19 सितंबर 2022) आयोग में अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में आयोग के माननीय अध्यक्ष डॉ. राजेश लाल मेहरा जी ने निम्नांकित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है :-
01. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप रुके परिणाम जारी करने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। कुछ दिनों के अंतराल से बारी-बारी से विभिन्न परिणाम जारी किए जाएँगे। लगभग 01 माह में रुके हुए समस्त परिणाम जारी कर दिए जाएँगे।
02. राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2019 का परिणाम प्राथमिकता से पहले जारी होगा। परिणाम के 03 माह पश्चात् मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में राज्य सेवा परीक्षा- 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जाएगा।
03. राज्य सेवा मुख्य परीक्षा- 2020 का परिणाम भी शीघ्र जारी किया जाकर साक्षात्कार आयोजित किए जाएँगे।
04. राज्य शासन द्वारा अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छूट 2023 तक प्रदान की गई हैं तो उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।