JABALPUR NEWS- कर्मचारी संघ ने CMHO को पैरामेडिकल कर्मचारियों की समस्याओं की सूची सौंपी

जबलपुर।
मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपकर डॉ संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर को कोरोना योद्धाओं कि गंभीर समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिसमें स्वास्थ्य कर्मचारियों के समयमान वेतनमान का लाभ लंबित हैं उन्हें शीघ्र लाभ दिलाया जावे।

ओपीडी में कार्यरत पैरामेडीकल स्टाफ को बैठने कि समुचित व्यवस्था कराई जावे ताकि वे शासन के हित में कार्य कर सके। ओपीडी कक्षों में सीपेज एवं स्वच्छ पीने के पानी कि समस्या है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय एवं सिविल सर्जन के अंतर्गत कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ व लिपिक वर्ग हेतु वाहन स्टेंड कि शेड सहित समुचित व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की जाए। शहरी क्षेत्र में कार्यरत एएनएम व एम.पी. डब्ल्यू नगर निगम की जनसंख्या के अनुसार जनसंख्या लक्ष्य दिया जावे।

दस्तक पोर्टल में जनसंख्या बढ़ाकर दी जा रही हैं। कोविड महा अभियान में नाश्ते व भोजन की व्यवस्था की जाए। फील्ड में कार्यरत एएनएम के पुराने टेबलेट खराब हो चुके है उनको बदलने हेतु उचित कार्यवाही की जाए। संविदा कर्मचारियों को रिक्त पदों पर नियमित किया जाए। कर्मचारियों को विभाग स्तर पर आईकार्ड प्रदान किया जावे एवं स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित पदों के विरूद्ध 90 प्रतिशत वेतन प्रदान किया जावे एवं रिक्त पदों पर नियमित किया जाये।

संघ के योगेन्द्र दुबे अर्वेन्द्र राजपूत, अटल उपाध्याय, डॉ संदीप नेमा, आलोक अग्निहोत्री, ब्रजेश मिश्रा, दुर्गेश पाण्डेय , संदीप नामदेव, सी एन शुक्ला चूरामन गूजर, सतीश देशमुख, शिव प्रसाद बाथरे, संजीव राय, इंद्रजीत मिश्रा, योगेश कपूर, पंकज जायसवाल, तुषरेन्द्र सिंह, नीरज कौरव, जवाहर लोधी, हेमन्त गौतम, महेन्द्र चौधरी, अमित गौतम, शैलेन्द्र दुबे, दिनेश वर्मा, रामकृष्ण तिवारी, संदीप चौबे, रितुराज गुप्ता, प्रमोद वर्मा, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, वीरेन्द्र पटेल, राकेश वर्मा, देवेन्द्र दाहिया, अभिषेक वर्मा, मनोज सिंह, शेरसिंह, राजाबाबू बैगा आदि ने डॉ संजय मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर से मांग की है कि कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराये जाये।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!