इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में स्थित DAVV (देवी अहिल्या विश्वविद्यालय) ने बीए, बीकाम और बीएससी सहित अन्य स्नातक पाठ्यक्रम की पूरक परीक्षा होनी है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने यूजी सेकंड और फाइनल ईयर की पूरक परीक्षा अक्टूबर में करवाना तय किया है। पहले फाइनल की परीक्षा होगी, फिर दस दिन बाद सेकंड ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, 15 अक्टूबर से पेपर रखे गए हैं। परीक्षा में आवेदन करने के लिए 30 सितंबर तक का समय विद्यार्थियों को दिया है। मार्च-मई के बीच विश्वविद्यालय ने यूजी सेकंड और फाइनल ईयर की परीक्षा करवाई। इनके रिजल्ट जुलाई में जारी किए गए। सेकंड ईयर का 60-72 और फाइनल ईयर का 70-73 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।
सैकड़ों विद्यार्थी एक विषय में फेल हुए हैं। इनकी पूरक परीक्षाएं विश्वविद्यालय ने अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से शुरू कराने की योजना बनाई है। इन पाठ्यक्रमों की परीक्षा के लिए आवेदन मंगवाए हैं। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि पूरक परीक्षा का अगले कुछ दिनों में टाइम टेबल जारी किया जाएगा। तीन सत्र में परीक्षा होगी।