मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल ने JRF/Project Associate -1 प्रोजेक्ट एसोसिएट की पोस्ट के लिए दिनांक 27 सितंबर 2022 को Walk -In- Interview का आयोजन किया जा रहा है।
मौलाना आजाद प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) की पोस्ट के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 27 सितंबर 2022 प्रातः 9:00 बजे किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को दिनांक 23 सितंबर 2022 को या उससे पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करना आवश्यक है।
नौकरी के लिए आवश्यक योग्यता
बीटेक/ एमटेक इन मेटालर्जी मैटेरियल मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इक्विलेंट ब्रांच एस ऑफ़ इंजीनियरिंग और मास्टर्स डिग्री इन नेचुरल साइंस फ्रॉम रेपुटेड इंस्टीट्यूशंस या यूनिवर्सिटी से आवश्यक है। गेट/यूजीसी नेट क्वालिफाइड होना वांछनीय है।
जॉब के लिए सैलरी
JRF की पोस्ट के लिऐ 31000 रुपए प्रति माह + HRA (Gate/ UGC qualified)
Project Assosiate-1 के लिए 25000 रुपए प्रति माह +HRA
आवेदन करने से पहले समाचार की पुष्टि एवं आधिकारिक जानकारी के लिए मौलाना राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।