भोपाल। राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दानापुर के बीच दीपावली और छठ के मौके पर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसमें कुल 19 कोच रहेंगे, ताकि बुकिंग को लेकर यात्रियों को कोई परेशानी न आए। दोनों ओर से तीन-तीन ट्रिप होगी।
गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली/छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना समेत मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 21, 26, एवं 31 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2.20 बजे रवाना होगी और सुबह 8.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01664 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 22, 27 अक्टूबर एवं 1 नवंबर को दानापुर स्टेशन से दोपहर 12.45 बजे रवाना होगी, सुबह 9.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।