SSC- Staff Selection Commission (कर्मचारी चयन आयोग) द्वारा जूनियर इंजीनियर Examination-2022 (Junior Engineer-Civil, Mechanical, Electrical and Quantity Surveing & Contracts ) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
SSC JE VACANCY- Important Dates for Application
- नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख -12 अगस्त 2022
- ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 12 अगस्त 2022( 12 बजे)
- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 2 सितंबर 2022( 12 बजे)
- ऑनलाइन फीस पेमेंट की आखिरी तारीख- 3 सितंबर 2022( 12 बजे)
- चालान के द्वारा पेमेंट करने की आखिरी तारीख( बैंक के वर्किंग आवर्स के दौरान) -3 सितंबर 2022
- करेक्शन विंडो ओपन होने की तारीख और ऑनलाइन पेमेंट करेक्शन चार्जेस की तारीख-4 सितंबर 2022( 12 बजे)
- सीबीटी ( CBT) एग्जामिनेशन- नवंबर 2022
- पेपर 2 ( Conventional) - इसकी सूचना बाद में दी जाएगी
SSC Junior Engineer Number of Vacancies
पदों की संख्या बाद में ssc की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी।
नौकरी के लिए योग्यता/ Eligibility for Service
जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना आवश्यक है।
आयु सीमा/ Age Limit for Service
आयु 30 /32 साल से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
नौकरी के लिए आवेदन शुल्क/ Application Fees for Job
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए ₹100
नौकरी के लिए वेतन / Salary for Service
जूनियर इंजीनियर पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹35400 से ₹112400 महीने तक का वेतन दिया जाएगा।