MPPSC NEWS- सहायक संचालक कृषि उम्मीदवारी निरस्त किए जाने की सूचना

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, रेजीडेंसी क्षेत्र इंदौर ने पत्र क्रमांक 5451 द्वारा  (Assistant Director ( Kisan Kalyanand Krishi Vikas (Kshetra and  Vistar) Exam-2019 सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास (क्षेत्र विस्तार) के पद के लिए साक्षात्कार की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में आज  सूचना जारी की है। 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन क्रमांक 02/2019 दिनांक 1 नवंबर 2019 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के लिए सहायक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास (क्षेत्र विस्तार) के कुल 37 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।

उल्लेखनीय है कि आयोग के विज्ञप्ति क्रमांक 4336/08/2021 चयन इंदौर, दिनांक 1 जुलाई 2022 द्वारा इस पद में साक्षात्कार के लिए निरस्त किए गए आवेदकों को निर्देशित किया गया था कि साक्षात्कार की उम्मीदवारी निरस्त किए जाने के संबंध में यदि कोई आवेदक आपत्ति अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो विज्ञप्ति जारी होने की तिथि से 15 दिन की अवधि में अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन बिना विचार किए नसीबन किए जाएंगे।

आयोग की उक्त विज्ञप्ति दिनांक 1 जुलाई 2022 के संबंध में निम्नलिखित 05 आवेदकों द्वारा आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। आवेदकों के नाम इस प्रकार हैं -रामेश्वर दयाल लोधी, शुभम वर्मा, ज्योति पटेल, विवेक भरवे, भवरलाल ओसरी, इन सभी 5 आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आपत्ति अभ्यावेदन आयोग के विचार के उपरांत अमान्य किए जाकर नस्तीबध्ध किए जाते हैं। साथ ही आवेदकों की साक्षात्कार साक्षात्कार आवेदकों की साक्षात्कार साक्षात्कार की उम्मीदवारी आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 1 जुलाई 2022 के अनुसार निरस्त रहेगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!