MP NEWS- बंपर भर्ती की तैयारी, शासन ने सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी

भोपाल
। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बंपर भर्ती की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि 1 साल में एक लाख सरकारी नौकरी दी जाएंगी। इसी क्रम में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सभी विभागों से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। 

सामान्य प्रशासन विभाग की अपर सचिव शैलबाला ए मार्टिन द्वारा दिनांक 18 अगस्त 2022 को जारी पत्र क्रमांक 797188 के माध्यम से सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव/ सचिव से जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। अपर सचिव ने अपने पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश के सभी गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में रिक्त पदों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाना है। 

इस हेतु अपने विभाग में मध्य प्रदेश शासन के अंतर्गत सभी विभागों में वैकेंसी की काउंटिंग के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल डिवेलप किया गया है। जिसमें सभी हेड ऑफ द डिपार्टमेंट्स को अपने अपने डिपार्टमेंट की वैकेंसी अपडेट करना है। कुल मिलाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की लगातार घटनाओं के बाद गवर्मेंट लेवल पर रिक्रूटमेंट के लिए एक्टिविटी शुरू हो गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });