MP NEWS- भगवान राम की प्रतिज्ञा वाला पहाड़ बेच रही है सरकार, कांग्रेस का आरोप

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आरोप लगाया है कि सतना जिले में स्थित सिद्धा पहाड़ जिस पर खड़े होकर प्रभु श्री राम ने इस पृथ्वी को राक्षसों से मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली थी, सरकार ऐसे पूजनीय और पुरातात्विक महत्व के पहाड़ को बेच रही है। 

बताया गया है कि यह बाहर ऋषि मुनियों की अस्थियों से बना है जिन्हें राक्षसों ने मार डाला था। "निसिचर हीन करउँ महि भुज उठाइ पन कीन्ह।" (भावार्थ : श्री रामजी ने भुजा उठाकर प्रण किया कि मैं पृथ्वी को राक्षसों से रहित कर दूँगा।) श्री रामचरितमानस की इस चौपाई में सिद्धा पहाड़ का वर्णन मिलता है। मध्य प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वह लोक सुनवाई सूचना साझा की है जिस पर उसे आपत्ति है। जो इस प्रकार है:- 

क्षेत्रीय कार्यालय, मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
रीवा रोड मैहर बाई पास, सतना (म.प्र.) e-Mail-romppcb_satna@rediffmail.com, website- www.mppcb.nic.in
लोक सुनवाई सूचना
सर्व संबंधितों को सूचित किया जाता है, कि भारत सरकार पर्यावरण एवं वन मंत्रालय नई दिल्ली की पर्यावरण प्रभाव ऑकलन अधिसूचना क्रमांक एस.ओ. 1533 दिनांक 14/09/06 तथा यथा संशोधित दिसम्बर 2009 एवं Office Memorandum No. J | 11015/387/2008-1, A, 11 (m) dated 28th Sep. 2011 के प्रावधानों के अनुसार मेसर्स राकेश एजेन्सीज, पार्टनर श्याम बंसल सिद्धा कोठार बाक्साइट, लेटराइट, ओकर एवं व्हाइट अर्थ माइन, ग्राम- सिद्धा कोठार, तहसील- मझगवाँ, जिला- सतना (म.प्र.), रकवा 16. 187 हेक्टेयर, उत्खन्न क्षमता- 43713.044 TPA हेतु म.प्र. राज्य स्तरीय पर्यावरण निर्धारण कमेटी (SEAC) में पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया में टी. ओ. आर. जारी कर नियमानुसार लोक सुनवाई कराने के निर्देश दिये गये हैं। उसी अनुक्रम में माइन प्रबंधन द्वारा लोक सुनवाई कराने हेतु म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल, के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

उक्त परियोजना का कार्यकारी सारंश एवं पर्यावरण प्रभाव आंकलन रिपोर्ट (ई.आई.ए. रिपोर्ट) जन सामान्य के अवलोकनार्थ कलेक्टर कार्यालय सतना, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी जिला पंचायत सतना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मझगवॉ, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सतना, सरपंच ग्राम पंचायत अमिरती, तहसील - मझगवां, तथा क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना एवं बोर्ड के वेबसाइट www.mppcb.nic.in पर उपलब्ध रहेगा।

अतः जिस किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त प्रस्तावित परियोजना के संबंध में पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण संबंधी सुझाव, विचार, टीका-टिप्पणी एवं आपत्ति प्रस्तुत करना हो, तो वह इस सूचना प्रकाशन तिथि से 30 दिवस के अन्दर क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना में प्रस्तुत कर सकते हैं। परियोजना के संबंध में लोक सुनवाई का आयोजन दिनांक 30/09/2022, दिन- शुक्रवार, समय- दोपहर 2.00 बजे से, स्थान- खदान स्थल के पास ग्राम- सिद्धा कोठार, तहसील- मझगवों, जिला सतना में किया जावेगा। इच्छुक नागरिक लोक सुनवाई में सम्मिलित होकर अपने मत लिखित अथवा मौखिक रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।

नोट:- भारत सरकार द्वारा Covid-19 संक्रमण से बचने के लिये जारी दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुये यह लोक सुनवाई संचालित की जावेगी। यदि किसी प्रकार का संशोधन शासन द्वारा होता है तो उक्तानुसार कार्यवाही की जावेगी। (के.पी. सोनी) क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सतना (म.प्र.) 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!