MP NEWS- लोकायुक्त ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी की पेंट उतवाई, मामला दर्ज

मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग
की परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी (PIU) के संभागीय परियोजना अधिकारी पीयूष अग्रवाल को लोकायुक्त पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पेंट उतरवाकर उसे भी जप्त कर दिया गया। लोकायुक्त पुलिस का दावा है कि उन्होंने अग्रवाल को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है और केमिकल वाले नोट उन्होंने अपने पेंट में रख लिए थे, इसलिए सबूत के तौर पर पेंट को भी जप्त किया गया है। 

लोकायुक्त पुलिस की ओर से बताया गया कि पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार नितिन मिश्रा की ओर से शिकायत की गई थी। जो प्रारंभिक जांच में सत्य पाई गई। प्रोजेक्ट ऑफिसर पीयूष अग्रवाल द्वारा ठेकेदार से 1000000 रुपए रिश्वत मांगी गई थी। जब ठेकेदार ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता व्यक्त की तो प्रोजेक्ट ऑफिसर ने बिल पास करने से मना कर दिया। 

लोकायुक्त पुलिस ने रणनीति बनाई और ठेकेदार को केमिकल युक्त ₹50000 रिश्वत के रूप में देने के लिए भेजें। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि प्रोजेक्ट ऑफिसर पीयूष अग्रवाल ने ऑफिस में बेधड़क रिश्वत प्राप्त की और इसी के साथ मौके पर मौजूद टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!