भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राखी बांधने के लिए विभिन्न जिलों से आए चयनित महिला शिक्षकों को पुलिस ने मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया बल्कि हिरासत में ले लिया।
NPTET- पात्रता परीक्षा पास महिला उम्मीदवार नियुक्ति का इंतजार कर रही है। शिक्षा विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग में शिक्षकों के पद रिक्त हैं परंतु नियुक्ति नहीं की जा रही है। हालांकि सरकार ने पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी बढ़ा दी है परंतु नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण उम्मीदवारों में आक्रोश पनप रहा है। रक्षाबंधन के अवसर पर महिला उम्मीदवार मुख्यमंत्री को राखी बांधने और बदले में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी करवाने आई थी परंतु पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने ही नहीं दिया।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, बड़ा ही शर्मनाक है कि आज रक्षा बंधन के पावन पर्व पर चयनित शिक्षक बहने आज खुद को मामा कहलवाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भोपाल में राखी बांधने आयी थी लेकिन राखी बँधवाने की बजाय इन बहनो को मामा की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया।