शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) में 16 अगस्त को सुबह 10.00 बजे से "सुजुकी मोटर गुजरात हसनपुर प्लांट" द्वारा कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंपस में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय एवं निजी आईटीआई से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं।
योग्यताएं
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार कैंपस में कक्षा 10 वी में न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वी के साथ आई.टी. में न्यूनतम 50 प्रतिशत व 18 वर्ष से 24 वर्ष आयु वर्ग के केवल पुरुष आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते हैं। आईटीआई पास का वर्ष- 2017, 2018, 2019, 2020 एवं 2021 (SCVT और NCVT दोनों) होना चाहिए।
इन प्रशिक्षणार्थी को नौकरी
कैंपस में कंपनी द्वारा ट्रेड फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर ट्रेड में भर्ती की जाएगी।
वेतन/ SALARY
कंपनी द्वारा स्टाइपेंड/वेतन 20,100 प्रति माह निर्धारित है। इसके साथ ही आवास-सब्सिडी दर छात्रावास सुविधा-1000 रुपए (वैकल्पिक) तथा रियायती दर पर कैंटीन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
नौकरी का स्थान
हंसलपुर प्लांट, बेचराजी के पास, मेहसाणा (गुजरात), अंतिम वर्ष में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी भी इस कैंपस में भाग ले सकते हैं।