माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्यप्रदेश, भोपाल की ओर से हायर सेकेंडरी परीक्षा कक्षा 11 वीं और 12 वीं में सत्र 2022- 23 के लिए भौतिक शास्त्र (Physics) विषय के लिए संशोधित सुझावात्मक प्रयोजना कार्यों की सूची जारी की गई है।
गौरतलब है कि कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं दोनों में प्रयोजना कार्य 30 अंक का होगा. इसमें अंको का विभाजन 5 भाग में किया गया है।
1. प्रयोग(कोई एक) - 14 अंक
2.क्रियाकलाप (कोई एक)-03 अंक
3.प्रोजेक्ट कार्य (कोई एक)-03
4.अभिलेख- 05 अंक
5.मौखिक प्रश्न - 05 अंक
सनद रहे कि प्रायोगिक परीक्षा योजना- परीक्षा के समय प्रत्येक विद्यार्थी से प्रयोग आवश्यक रूप से करवाया जाए।
प्रयोगों की सूची, क्रियाकलाप की सूची एवं सुझावात्मकत्मक प्रयोजना की सूची के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। यहां क्लिक करके एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध संशोधित प्रायोजना कार्य वाले url को ओपन कर सकते हैं। पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।