जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बरगी डैम के 30 में से 17 गेट खुलने से नर्मदा रौद्र रूप में आ गई है। नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पर से करीब 70 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुकानें डूब चुकी हैं।
यहां ये गेट रविवार शाम को खोले गए। यहां से पानी नर्मदापुरम में 30 से 36 घंटे में पहुंचता है। नर्मदापुरम जिले में नेशनल हाईवे बंद हो गया है। नरसिंहपुर से जबलपुर पहुंचने का रास्ता बंद हो गया है। खंडवा में नर्मदा नदी उफान पर है।
मध्य प्रदेश में 48 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तेज बारिश का नया अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा बारिश राजधानी भोपाल में पिछले 24 घंटे में 7.5 इंच हुई है।