JABALPUR से GAYA के लिए श्राद्धपक्ष में स्पेशल ट्रेन चलेगी

जबलपुर।
 जबलपुर रेल प्रशासन ने जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। प्रशासन ने यह निर्णय श्राद्धपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए लिया है।

जबलपुर से गया के बीच 3 व गया से जबलपुर के बीच 4 चक्कर लगाएगी। यात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट पर 25 अगस्त से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

गाड़ी संख्या 01709 जबलपुर से गया स्पेशल ट्रेन 1 सितंबर, 16 सितंबर व 21 सितंबर को जबलपुर स्टेशन से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी, गाड़ी संख्या 01710 गया से जबलपुर स्पेशल ट्रेन 10 सितंबर ,15 सितंबर 20 सितंबर व 25 सितंबर को गया स्टेशन से 14.15 बजे प्रस्था नकरेगी 

स्पेशल ट्रेन में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार, SLRD सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!