DU ADMISSION- CSAS 2022 क्या है, इसके लिए क्या-क्या करना होगा

how to get admission in du,
यदि आप इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह समाचार आपके लिए है। DU, Delhi University ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक नई प्रक्रिया को मंजूरी दी है जिसका नाम है सीएसएएस (CSAS- Common Seat Allocation System)। अब सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक सेंट्रल पोर्टल तैयार किया जाएगा और एडमिशन, कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम में बताए गए नियमों के अनुसार ही किए जाएंगे।

सीएसएएस एडमिशन प्रक्रिया/ CSAS Admission Procedure

Step1. पहले चरण में CSAS-2022 में आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा।
Step2. दूसरे चरण में आपको कोर्स का चयन करते पर फीस भरनी होगी।
Step3. तीसरे चरण में सीट एलोकेशन होगा और छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

सीयूईटी मेरिट स्कोर का क्या होगा/ What About CUET Merit Score

CUET- Common University Entrance Test के मेरिट स्कोर का उपयोग दूसरे चरण में किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया का दूसरा चरण CUET (UG) 2022 के परिणाम घोषित होने के बाद ही शुरू किया जाएगा। 

इसमें छात्रों को उनके पाठ्यक्रमों का चयन करना होगा जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं एवं सभी चयनित पाठ्यक्रमों के लिए विशिष्ट CUET (UG) मेरिट स्कोर  को की पुष्टि करनी होंगी इसके अलावा (ECA) एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज या स्पोर्ट्स सुपरन्यूमैरेरी कोटा के तहत आवेदन करने वाले छात्रों को अतिरिक्त आवेदन शुल्क देना होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!