COLLEGE NEWS- दिव्यांग विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप इंटरनेट सहित कई सुविधाएं और प्लेसमेंट

आल इंडिया काउंसिल फार टेक्नीकल एजुकेशन (AICTE) ने सभी तकनीकी संस्थानों को दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया है। AICTE ने गाइडलाइन जारी की है और कहा कि दिव्यांगजनों को निश्शुल्क लैपटॉप और इंटरनेट का शुल्क दें और उनके प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में विशेष सहयोग प्रदान करें। 

नई शिक्षा नीति के तहत सभी संस्थाओं को समान अवसर सुविधा प्रकोष्ठ (EOFC) सेल बनाना है। छह सदस्य की नियुक्ति करना है, जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक, महिला-पुरुष शिक्षक, नान टीचिंग स्टाफ, विद्यार्थी, एनजीओ सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी को रखना है। प्रत्येक महीने प्रकोष्ठ को बैठक करना है। संस्थानों को इसकी रिपोर्ट NICTE  को अनिवार्य रूप से भेजना जरूरी है।

प्रकोष्ठ को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि नि:शक्तजनों को संस्थान व राज्य सरकार के माध्यम से मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट शुल्क प्रदान की जाए। साथ ही प्रशिक्षण और उनके प्लेसमेंट में विशेष ध्यान देना है। प्रकोष्ठ को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए संस्थान परिसर रैंप, साइनेज, निर्दिष्ट पार्किंग आदि की व्यवस्था करवाना है।

परीक्षा में विकलांग विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रावधान करते हुए एआईसीटीई ने प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 20 से 50 प्रतिशत प्रश्नों को जोड़ने के निर्देश दिए हैं। नआइसीटीई के अधिकारियों के मुताबिक संस्थानों को अपनी वेबसाइट पर दिव्यांग छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का विवरण, उपलब्ध सहायता सेवाएं की स्थिति प्रकाशित करना है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!